कहवां गईलन हमार लाल…
दुखद . अमित की लाश देख कर फूट पड़े परिजन मुहल्ले में फैला है मातमी सन्नाटा बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में मातमी सन्नाटे के बीच छात्र अमित की मां का चीत्कार माहौल को और गमगीन कर दे रहा है. उसके पापा मदन चौरसिया व बड़े पापा रामनारायण चौरसिया जमीन पर निढाल […]
दुखद . अमित की लाश देख कर फूट पड़े परिजन
मुहल्ले में फैला है मातमी सन्नाटा
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में मातमी सन्नाटे के बीच छात्र अमित की मां का चीत्कार माहौल को और गमगीन कर दे रहा है. उसके पापा मदन चौरसिया व बड़े पापा रामनारायण चौरसिया जमीन पर निढाल पड़े-पड़े लोगों को देख कर फिर आंखें मूंद लेते हैं. छात्र अमित की लाश मिलने की खबर के बाद से उसकी मां सरोज देवी बेसुध पड़ी हैं व होश आने के बाद उनके चीत्कार कहवां गईलन हमार लाल से माहौल फिर गमगीन हो जाता है. दरअसल अमित अपने मदन चौरसिया का अकेला बेटा था, जबकि तीन बहनें उससे छोटी हैं. सीवान के डॉन बाॅस्को हाइस्कूल की छठवीं कक्षा का छात्र अमित बड़ा ही मेधावी था.
स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा का सेंटर होने के कारण हुई छुट्टी में घर पर रहकर हाल के दिनों में अपने मित्रों के साथ खेलता रहता था. रविवार की शाम पांच बजे वह अपने मित्रों के साथ पड़ोस से निकली बारात को देखने वह बड़हरिया थाना चौक तक आया था. उसके बाद वह घर नहीं लौट सका व उसके बाद अमित का शव सुरहियां पोखरे के पानी में मिला. मंगलवार की दोपहर उसकी लाश मिलने के बाद पूरा बड़हरिया पुरानी बाजार रुदन व क्रंदन से भर गया. गोपालगंज जिले के मीरगंज में अपना गैरेज चलाने वाले मृतक के पिता मदन चौरसिया कहते हैं कि हमलोग विशुद्ध रूप से व्यवसायी हैं व किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मामले की विवेचना में तमाम तथ्य उजागर हो जायेंगे.