Advertisement
गबन मामले में जांच के लिए सीवान पहुंचे निगरानी के डीएसपी
नगर पर्षद में सामान की खरीद में 3.87 करोड़ गबन की दर्ज है प्राथमिकी सीवान : बुधवार को निगरानी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने यहां नगर पर्षद में पहुंच कर गबन के मामले दर्ज प्राथमिकी के संबंध में जांच शुरू कर दी. एलइडी स्क्रीन डिस्प्ले व डस्टबीन समेत अन्य सामान की खरीदारी में तीन करोड़ […]
नगर पर्षद में सामान की खरीद में 3.87 करोड़ गबन की दर्ज है प्राथमिकी
सीवान : बुधवार को निगरानी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने यहां नगर पर्षद में पहुंच कर गबन के मामले दर्ज प्राथमिकी के संबंध में जांच शुरू कर दी. एलइडी स्क्रीन डिस्प्ले व डस्टबीन समेत अन्य सामान की खरीदारी में तीन करोड़ 87 लाख रुपये के गबन के मामले में निगरानी ने पटना स्थित थाने में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें मौजूदा अध्यक्ष बबलू प्रसाद, उपाध्यक्ष कर्णजीत सिंह व पूर्व अध्यक्ष अनुराधा देवी तथा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश व अन्य चार वार्ड पार्षद तथा ठेकेदार शामिल हैं. इस मुकदमे के अनुसंधान की जिम्मेवारी डीएसपी श्री प्रसाद को ही दी गयी है.
निगरानी के थाने में कांड संख्या 1/17 में भादवि की धारा 420, 406, 429, 467, 120 बी,13 (1) सीडी के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि बिहार नगरपालिका सशक्त स्थायी समिति कार्य संचालन नियमावली-2010 के नियम-10 में यह प्रावधान है कि नगरपालिका की कार्यपालक शक्ति सशक्त स्थायी समिति में निहित होगी. सरकार के निर्देश व अधिनियम के प्रावधानों से हट कर कार्य करने पर सशक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष व सदस्य तथा मुख्य नगरपालिका पदाधिकारी जिम्मेवार माने जायेंगे.
इसी के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश, तत्कालीन सभापति अनुराधा देवी, वर्तमान सभापति बबलू प्रसाद, उपसभापति कर्णजीत सिंह, वार्ड पार्षद अभिनव श्रीवास्तव, अविनाश कुमार सिंह, अब्दुल खालिद, सुनीता देवी, किरण देवी के अलावा आपूर्तिकर्ता प्रमोद कुमार, संदीप कुमार बथानी, वीरेंद्र कुमार चौबे, हर्षवर्धन सिंह, रितेश आनंद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज की है.
मुकदमा दर्ज होने के बाद पहली बार यहां अनुसंधानकर्ता डीएसपी मुन्ना प्रसाद आये हैं. देर शाम बाद भी वे यहां जमे रहे. इस दौरान अनियमितता के मामले के शिकायतकर्ता व वार्ड पार्षद इंतिखाब अहमद से पूछताछ की. यह कहा जा रहा है कि अनुसंधानकर्ता श्री प्रसाद सभी आरोपितों से भी पूछताछ करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement