22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी को मार कर किया घायल

दरौंदा : दरौंदा-महराजगंज मुख्य पथ के प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर के समीप एक बाइक पर सवार हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन को घेर कर बैग मे रखें रुपये को लूटने का प्रयास किया. लेकिन, नहीं लूटे जाने से बैंक के संचालन को कट्टे […]

दरौंदा : दरौंदा-महराजगंज मुख्य पथ के प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर के समीप एक बाइक पर सवार हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन को घेर कर बैग मे रखें रुपये को लूटने का प्रयास किया. लेकिन, नहीं लूटे जाने से बैंक के संचालन को कट्टे के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घायल बैंक के संचालन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगौरा निवासी शंभुनाथ सिंह के पुत्र उदय कुमार सिंह ने गांव मे ही भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र खोला है और शुक्रवार को महराजगंज के भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख साठ हजार रुपये निकाल कर बैग में रख कर ला रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दरौंदा स्थित राम जानकी मंदिर के समीप घेर कर रुपये लूटने का प्रयास किया. लेकिन, संचालक अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए बैग लेकर स्टेशन की और भागने लगा. इसी में अपराधियों ने कट्टे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इस संबंध में थानाप्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें