महिला ने किया था आत्महत्या का प्रयास

नगर पर्षद में 56.05 करोड़ का बजट पेश शहर के विकास व हर वर्ग की जरूरत पर दिया ध्यान सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पेश किया गया 2017-18 का बजट सीवान : शनिवार को नगर पर्षद में 2017-18 का 56 करोड़ पांच लाख 45 हजार 495 रुपये का बजट सभापति बबलुू कुमार ने सशक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 4:14 AM

नगर पर्षद में 56.05 करोड़ का बजट पेश

शहर के विकास व हर वर्ग की जरूरत पर दिया ध्यान
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पेश किया गया 2017-18 का बजट
सीवान : शनिवार को नगर पर्षद में 2017-18 का 56 करोड़ पांच लाख 45 हजार 495 रुपये का बजट सभापति बबलुू कुमार ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पेश किया. बजट में विभिन्न माध्यम से होने वाली आय से नगर पर्षद को 55 करोड़ 51 लाख 16 हजार 756 रुपये प्राप्त होने का अनुमान पेश किया गया है. इस बजट से नगर पर्षद को 54 लाख 28 हजार 739 रुपये मुनाफा प्राप्त होने का अनुमान है. बजट के पेश होने के बाद विकास की संभावनाएं और बढ़ गयी हैं. बजट को देखने से लग रहा है कि अप्रैल-मई के बीच होने जा रहे नगर पर्षद के चुनाव को देखते हुए भी लोगों लुभाने की कोशिश की गयी है.
बजट से एक साल तक विकास किया जायेगा. अब नगर पर्षद ने बजट को जल्द ही सरकार के पास भी भेजने की तैयारी शुरू कर दिया है. अध्यक्ष बबलू कुमार ने बजट पेश करते हुए कहा कि शहर के विकास व हर वर्ग की जरूरतों का इस बजट में ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही नगर पर्षद की आय का स्रोत बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को पूरा करने का प्रस्ताव लाया गया है.उन्होंने बताया कि इसमें 14वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाले रुपये से जलापूर्ति व्यवस्था ,डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन ,लाइट की व्यवस्था सहित अन्य पर विशेष राशि खर्च की जायेगी. इसके अलावा लोगों की बराबर मांग थी कि शहर के वार्ड नंबर छह के पंचमदिरा पोखरे का सौंदर्यीकरण कराया जाये. इसको देखते हुए 2017-18 के बजट में भी इसे रखा गया है. इस बजट में नगर पर्षद ने आवास योजना पर 1.5 करोड़, हर घर नल का जल योजना पर दो करोड़,नली-गली योजना पड़ 1.5 करोड़ व शौचालय निर्माण पर पचास लाख खर्च होने का अनुमान है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने बताया कि बजट पास होने के बाद इसकी एक काॅपी को सरकार के पास भेज दिया जायेगा. सरकार के निर्देश के अनुसार बजट तैयार किया गया है.सरकार की बहुत सारी नयी योजनाओं के तहत विकास किया जाना है. मौके पर पर्षद देवेंद्र गुप्ता, सलीम सिद्दीकी पिंकू,संतोष कुमार ,रवींद्र यादव, धनंजय सिंह, शाह आलम,अब्दुल खारिक, हीरालाल प्रसाद,नंदलाल भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version