शराब पीने के विवाद में पत्थरबाजी, एक की मौत
11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी बड़हरिया (सीवान) : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव में सोमवार की रात आठ बजे शराब पीने का विरोध करने पर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये. मृतक के पुत्र के बयान पर पुलिस ने […]
11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
बड़हरिया (सीवान) : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव में सोमवार की रात आठ बजे शराब पीने का विरोध करने पर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये.
मृतक के पुत्र के बयान पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सियाड़ी गांव में होली के मौके पर शराब पीने को लेकर संतोष यादव और मिथिलेश यादव के परिजनों के बीच विवाद हो गया. विवाद को सुलझाने व बीच-बचाव करने के लिए उसी गांव के सीताराम यादव जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे कि लक्ष्मण यादव के घर की छत पर से किसी ने उन पर ईंट से प्रहार कर दिया. इससे सीताराम का सिर फट गया. उनके परिजन और ग्रामीण घायल सीताराम को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. वहीं, लक्ष्मण यादव के घर की छत से हो रहे पथराव में राजू यादव, उमा यादव, बलिस्टर यादव, नन्हक
यादव आदि घायल हो गये. एएसपी कार्तिकेय शर्मा को जैसे ही घटना की सूचना थानाध्यक्ष आशीष मिश्र के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल से संतोष कुमार यादव, मनोज कुमार यादव और लंबू मांझी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों लोग थाना क्षेत्र के बंगरा बुजुर्ग के निवासी हैं. मृतक के पुत्र बलिराम यादव के बयान पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गये हैं. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.