चावल लेकर चला वाहन दुर्घटनाग्रस्त

सीवान : बसंतपुर मुख्यालय से लकड़ीनबीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लिए एमडीएम के चावल लेकर चला वाहन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर के समीप हुई है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने वाहन को जब्त कर जांच के लिए एमओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:10 AM

सीवान : बसंतपुर मुख्यालय से लकड़ीनबीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लिए एमडीएम के चावल लेकर चला वाहन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर के समीप हुई है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने वाहन को जब्त कर जांच के लिए एमओ को सूचना दी है, ताकि यह अनाज कैसा है. जांच के बाद भी तय हो पायेगा कि चावल कैसा है. लेकिन गाड़ी से जो पुलिस को कागजात मिले हैं,

उससे लग रहा है वह चावल नबीगंज ही आ रहा था. पिकअप वैन सिधवलिया थाने के शेर बाजार में पहुंच कर अनियंत्रित हो गया और एक गुमटी में जा लड़ा. इससे दुकान में बैठा दुकानदार को जहां हल्की चोट आयी है, वहीं गुमटी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस गाड़ी पर एक कागज पर लिखा हुआ था कि एमडीएम का चावल है और लकड़ीनबीगंज प्रखंड का नाम लिखा है. इसके अलावा गांड़ी नंबर के साथ एक कागज पर विभिन्न विद्यालयों के नाम लिखे संवेदक के हस्ताक्षर का कागज भी मिला है.

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने पिकअप और उस पर लदा चावल कब्जे में कर लिया. इसकी जानकारी मिलने पर प्रमुख बबीता देवी ने सिधवलिया जाकर मामले की जानकारी की और वरीय अधिकारी को सूचना दी है, ताकि मामले की जांच हो सके.

इस संबंध मे पूछे जाने पर थानाप्रभारी ने बताया कि एमओ को जांच की जिम्मेवारी दे दी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. नबीगंज बीडीओ अाशिष कुमार मिश्र ने कहा कि जानकारी मिली है.

Next Article

Exit mobile version