अब स्टूडेंट ही होंगे ब्रांड एंबेसडर
Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में सर्वे एजेंसी का लाइसेंस रद्द
अब स्टूडेंट ही होंगे ब्रांड एंबेसडर सीवान : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की निराशाजनक प्रगति के बाद सरकार ने थर्ड पार्टी सत्यापन के लिए गठित एजेंसी को निरस्त कर दिया है. अब तक योजना के तहत एक भी आवेदक को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसे […]
सीवान : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की निराशाजनक प्रगति के बाद सरकार ने थर्ड पार्टी सत्यापन के लिए गठित एजेंसी को निरस्त कर दिया है.
अब तक योजना के तहत एक भी आवेदक को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि योजना की विफलता का ठीकरा शासन ने सर्वे एजेंसी पर फोड़ा है. इस बीच योजना की विफलता के लिए प्रचार-प्रसार की कमी को मानते हुए जिला प्रशासन ने एक नयी रणनीति तय की है. इसके तहत योजना के लाभार्थियों को ही ब्रांड एंबेसडर बना कर योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.जिला निबंधन व परामर्श केंद्र से सात निश्चयों के तहत तीन योजनाओं का संचालन किया जाता है.
इसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता व युवा कौशल योजना है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की पिछले दो अक्तूबर से विधिवत शुरुआत की गयी. ऐसे में योजना के शुरू हुए तकरीबन छह माह का वक्त गुजर चुका है, लेकिन इसकी प्रगति निराशाजनक है. एजुकेशन लोन के लिए बैंकों से चक्कर लगाने से युवाओं को मुक्ति दिलाने के मकसद से सरकार ने नयी योजना की शुरुआत की है.
इसके मुताबिक इंटर के बाद की पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये तक ऋण दिया जा सकता है. इसके लिए अब तक पंजीकरण के बाद 130 युवाओं को कार्यालय के सत्यापन में सही पाया गया. इसके बाद नियमानुसार अब तक मात्र थर्ड पार्टी सर्वे एजेंसी ने 12 युवाओं को ऋण की स्वीकृति दी है, जिन्हें अब क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा.
नयी एजेंसी को मिला जिम्मा
ऋण के लिए कार्यालय से सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सर्वे के लिए शासन ने एजेंसी को अधिकृत किया है. इसके द्वारा आवेदक के संस्था, उसके द्वारा प्रस्तुत अभिलेख समेत ऋण स्वीकृति के लिए सभी आवश्यक कागजात का सर्वेक्षण किया जाना है. योजना की शुरुआत के पांच माह के अंदर ही सर्वे एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है. अब इसका कार्य एसवीपीएम नामक नयी एजेंसी को दिया गया है, जिसके द्वारा सत्यापन किया जायेगा.
सभी अभिलेखों का होता है सत्यापन
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण जारी करने के पूर्व सभी अभिलेखों का सत्यापन होता है. ऐसे में विलंब होना स्वाभाविक है. अब योजना के लिए चयनित युवाओं को बिहार दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. इन युवाओं में से बेहतर एकेडमिक रेकाॅर्ड व स्किल के आधार पर पांच का चयन किया जायेगा. इनके द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा.
मो. अख्तर, प्रबंधक, जिला निबंधन व परामर्श केंद्र, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement