जीरादेई में ग्राहकों ने बैंक में की तालाबंदी

जीरादेई : प्रखंड के जामापुर बाजार स्थित एसबीआइ के ग्राहकों ने कैश नहीं मिलने पर मंगलवार को हंगामा किया तथा बैंक में तालाबंदी कर विरोध प्रकट किया. ग्राहकों का कहना है कि में लगभग 20 दिनों से कैश नहीं मिल रहा है. ग्राहक सुशीला देवी, आशा देवी, आरती देवी, राधिका कुंवर, चंदा देवी, राजवती कुंवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 12:16 AM

जीरादेई : प्रखंड के जामापुर बाजार स्थित एसबीआइ के ग्राहकों ने कैश नहीं मिलने पर मंगलवार को हंगामा किया तथा बैंक में तालाबंदी कर विरोध प्रकट किया. ग्राहकों का कहना है कि में लगभग 20 दिनों से कैश नहीं मिल रहा है. ग्राहक सुशीला देवी, आशा देवी, आरती देवी, राधिका कुंवर, चंदा देवी, राजवती कुंवर सहित दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि बैंककर्मियों की लापरवाही की वजह से लगभग 20 दिनों से बैंक से नकद नहीं मिल रहा है. जब भी बैंक में पैसा निकालने हमलोग आते हैं,

तो बैंककर्मियों द्वारा यह कहा जाता है कि आज बैंक में कैश नहीं है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इधर शाखा प्रबंधक पुष्कर विश्वास ने बताया कि कई दिनों से कैश की किल्लत है. इसलिए ग्राहकों के बीच नकद वितरण में थोड़ी परेशानी हो रही है. तीन चार दिन में परेशानी दूर होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version