जर्जर तार के मकड़जाल से परेशान हैं वार्ड दो के लोग

महाराजगंज : नगर पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, संभावित प्रत्याशियों द्वारा चुनाव को लेकर मुहल्ले का भ्रमण शुरू कर दिया गया है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी शुरू हो गयी है. वार्ड संख्या दो के लोग आज भी कई समस्याओं से जूझने के लिए मजबूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 12:19 AM

महाराजगंज : नगर पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, संभावित प्रत्याशियों द्वारा चुनाव को लेकर मुहल्ले का भ्रमण शुरू कर दिया गया है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी शुरू हो गयी है. वार्ड संख्या दो के लोग आज भी कई समस्याओं से जूझने के लिए मजबूर हैं.

लोगो की शिकायत है कि बिजली के जर्जर तार से यहां कभी बड़ा घटना होने की आशंका बनी रहती है.

इसके अलावा कच्ची सड़क व नाले की समस्या से लोग जूझते आ रहे हैं.
यहां हमेशा बनी रहती है खतरे की आशंका
नगर पंचायत की वार्ड संख्या दो में वैसे तो समस्याओं का अंबार है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या गंदगी व बिजली का जर्जर तार है. नाला जाम होने से जलनिकासी बाधित है. मुहल्ले में सफाई समय पर नहीं होने के कारण कुछ जगह पर कचरा पसरा रहता है. उसे हटवाने की ओर किसी का ध्यान नहीं है. कुछ जगहों पर बिजली के जर्जर तार होने के कारण यहां हमेशा खतरा बना रहता है. इस वार्ड में बसे बांसफोरों को मुख्य पथ से दूसरे स्थान पर विस्थापित करना बड़ी चुनौती है.
क्योंकि इनके अतिक्रमण के चलते उस सड़क से आना- जाना मुश्किल हो गया है.
क्या कहते हैं वार्डवासी
कई मुहल्ले में पीसीसी सड़क का निर्माण हो चुका है. लेकिन, हमलोगों के मुहल्ले में आज भी कच्ची सड़क है. नाले के पानी की निकासी सबसे बड़ा मुद्दा है. मुहल्ले में नाले की निर्माण बहुत जरूरी है.
संतोष कुमार गुप्ता
मुहल्ले में जर्जर तार होने के कारण हमेशा खतरा बना रहता है. इस कारण कई बार खतरा हो चुका है. शिकायत करने के बाद भी इस पर पहल नहीं हो सकी है.
लक्ष्मण कुमार
क्या कहते हैं िजम्मेवार
जर्जर तार की समस्या को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है. लेकिन, आज तक इस समस्या का हल नहीं हो सका है. मुहल्ले की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
शक्तिशरण प्रसाद, वार्ड पार्षद
अगर मुहल्ले के लोग शिकायत करते हैं, तो जल्द सर्वे का कार्य करा कर पोल व तार को लगवा दिया जायेगा. इससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकेगा.
साजिद हुसैन, एसडीओ, महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version