सीवान : नगर के जेडए इस्लामिया पीजी काॅलेज में जेपी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की इकाई प्रोन्नति समिति की बैठक महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डाॅ मो नजीर आलम ने की. बैठक के दौरान सचिव डाॅ मो. राशिद शिबली ने कहा कि 20 मार्च को आंदोलन की रूपरेखा तय होने के बाद शासी निकाय के सचिव के साथ संघ की वार्ता बुलायी गयी थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकलने के कारण हमलोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार ही करेंगे. क्योंकि, वार्ता हमारी विफल रही.
कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों की प्रोन्नति अरसे से लंबित है. हमारी मांग है कि जब तक विश्वविद्यालय एसोसिएट प्रोफेसर का वेतनमान नहीं देता है, तब तक काॅलेज अपने कोटे से भुगतान करे. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक काॅलेज प्रशासन के बुलाने पर कोई भी शिक्षक वार्ता के लिए नहीं जायेगा. इस बैठक के बाद संघ ने काॅलेज के शासी निकाय के सचिव व प्राचार्य को पत्र भी सौंपा है. मौके पर प्रो. डाॅ बीके सिंह, डाॅ मुरारी सिंह, प्रो. मुस्तकीम, डाॅ अशोक कुमार मिश्रा, डाॅ मधुबाला मिश्र, आरपी शाही, सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे.