सभी वार्ड पार्षदों को जल्द ही जगह चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश

स्वयं सहयाता समूह के ग्रुप को मिली चक्रचालित राशि सीवान : नगर पर्षद के सभाकक्षा में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चल रहे दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी अाजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं सबके लिए आवास शहरी योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु वार्ड पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 11:53 PM

स्वयं सहयाता समूह के ग्रुप को मिली चक्रचालित राशि

सीवान : नगर पर्षद के सभाकक्षा में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चल रहे दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी अाजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं सबके लिए आवास शहरी योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु वार्ड पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष बबलू चौहान ने की. इस द्वारा सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गयी. इसके बाद मलीन बस्ती में आधारभूत संरचना विकास हेतु तीन स्वयं सहायता समूह के ग्रुप के बीच चक्रचालित राशि का चेक का वितरण हुआ. इसमें दस-दस हजार की राशि दी गयी.
इसी दौरान जिनके घरों में अभी तक शौचालय नहीं बना है, वैसे 40 परिवारों को शहरी क्षेत्र में शौचालय बनाने का आदेश दिया गया. जब ये लोग अपने घरों में शौचालय बनाने का कार्य शुरू कर देंगे तब 7500 रुपये दिये जायेंगे और कार्य पूरा होने के बाद 4500 की राशि दी जायेगी. इसी दौरान सबके लिए आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु आवेदन लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने कहा कि शासन ने नगर क्षेत्र में 69 आवास निर्माण की स्वीकृति भी दे दी है, जहां विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही निर्माण शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version