नगर होगा खुले में शौचमुक्त

पहल. नप ने बोर्ड की बैठक में लिया निर्णय, हर वार्ड में बनेंगे सामूहिक शौचालय अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक डिवाइडर पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें सीवान : नगर खुले में शौच मुक्त हो, इसके लिए नगर पर्षद ने सभी वार्ड में सामूहिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 11:54 PM

पहल. नप ने बोर्ड की बैठक में लिया निर्णय, हर वार्ड में बनेंगे सामूहिक शौचालय

अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक डिवाइडर पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें
सीवान : नगर खुले में शौच मुक्त हो, इसके लिए नगर पर्षद ने सभी वार्ड में सामूहिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों को जल्द ही जगह चिह्नित कर रिपोर्ट देनी है, ताकि निर्माण कार्य हो सके. यह निर्णय शनिवार को नगर पर्षद के सभाकक्ष में सभी पार्षदों के साथ बोर्ड की बैठक में लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष बबलू चौहान ने की.
इस दौरान पांच बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिनमें से एक बिंदु पर सहमति नहीं बन सकी. इसके कारण उस पर कोई निर्णय नहीं हो सका. नगर पर्षद ने शहर के सभी प्रमुख संस्थानों पर सीसीटीवी लगाने वाला था. कोई बात नहीं बनने के कारण इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया. अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि शहर खुले में शौच मुक्त हो सके, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी को देखते हुए हर वार्ड में शौचालय बनाने का विचार-विमर्श किया गया.
इसके अलावा शहर के अस्पताल मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक डिवाइडरों पर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी.ताकि मुख्य शहर में प्रकाश रहे और रात में आने-जाने में लोगों को परेशानी न हो सके. इसके अलावा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण पर भी विचार -विर्मश किया गया. इसमें निर्णय हुआ कि जो भी अनुबंध पर मजदूर हैं,
उनकी सेवा का विस्तार 11 माह के लिए किया गया. इसके अलावा कार्यालय के कार्यों को त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से पांच कंप्यूटर सेट खरीदने की भी अनुमोदन पर विचार -विमर्श किया और बोर्ड ने खरीदने की मंजूरी दे दी. मौके पर वार्ड पार्षद धनंजय सिंह, सलीम सिद्दीकी पिंकु, इंतखाब अहमद, संतोष कुमार, रोमा खातून, अभिनाष कुमार सिंह, इओ आरके लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version