सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
बसंतपुर : थाने के मुड़ा गांव में एसएच 73 पर रविवार की देर शाम बाइक सवार युवक संतुलन खोकर सड़क किनारे खड़े पिकअप से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे उसकी मौत इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. मृतक थाने के मुड़ा गांव के कन्हैया […]
बसंतपुर : थाने के मुड़ा गांव में एसएच 73 पर रविवार की देर शाम बाइक सवार युवक संतुलन खोकर सड़क किनारे खड़े पिकअप से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे उसकी मौत इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. मृतक थाने के मुड़ा गांव के कन्हैया साह का 33 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रविवार की देर शाम मुख्यालय की अपनी अंडा दुकान से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था.
अभी अपने गांव के ईंट भट्ठा के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक को देख संतुलन खो बैठा व सड़क किनारे खड़े पिकअप से जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया. सीवान पहुंचने पर हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान उसने तरवारा मोड़ के समीप दम तोड़ दिया.
बाइक से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
संतुलन खोकर सड़क किनारे खड़े पिकअप में मारी टक्कर