काली पट्टी लगा कर जअपा ने किया विरोध प्रदर्शन
सीवान : बुधवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं ने नगर के जिला पार्षद कार्यालय के समीप से काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन विधानसभा घेराव में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ काला दिवस मनाते हुए किया गया. इस दौरान नगर के जेपी चौक, […]
सीवान : बुधवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं ने नगर के जिला पार्षद कार्यालय के समीप से काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन विधानसभा घेराव में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ काला दिवस मनाते हुए किया गया. इस दौरान नगर के जेपी चौक, कचहरी रोड, राजेंद्र पथ,
पटेल चौक सहित अन्य मार्ग में कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुप यादव ने किया. इस दौरान श्री यादव ने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण और निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की जो लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है. इस दौरान पार्टी के लोगों पर किये गये झूठे मुकदमे को वापस करने की मांग की गयी. मौके पर मुकेश सिंह, राकेश सिंह, इमरान अहमद, परमात्मा प्रसाद, राजेश यादव, अनिल प्रसाद, साहब हुसैन, अशोक सिंह, भगाऊ मांझी उपस्थित रहे.