विभाग बेखबर, मुख्य सड़क पर लगा जलजमाव
महाराजगंज : कहीं पानी के लिए लोग परेशान हैं, तो कहीं हजारों लीटर पानी विभाग की लापरवाही से बरबाद हो रहा है. सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘हर घर नल का जल’ योजना चला रही है. परंतु पहले से उपलब्ध संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केंद्र की सरकार […]
महाराजगंज : कहीं पानी के लिए लोग परेशान हैं, तो कहीं हजारों लीटर पानी विभाग की लापरवाही से बरबाद हो रहा है. सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘हर घर नल का जल’ योजना चला रही है. परंतु पहले से उपलब्ध संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार, पानी की बरबादी रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रहा है.
शहर के राजेंद्र चौक पर नाले का पानी मुख्य सड़क पर बहने से आधा दर्जन दुकानों में पानी घुस जाने से मुहल्लावासी दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं. जलमीनार से निकलने वाला मुख्य पाइप पूरी तरह खराब होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है. इससे इलाके में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं, प्रतिदिन दर्जनों परिवारों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. महीनों से यह स्थिति उत्पन्न है. पर विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
इसे ठीक करने की दिशा में कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि इसके लिए निगम में मुहल्लावासियों ने कई बार लिखित शिकायत की है, पर इसके बाद भी विभाग बेपरवाह बना हुआ है. पाइप में लगे सुदिश वाल्व पूरी तरह खराब हो चुके हैं, जिससे 75 हजार लीटर वाली पानी टंकी से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है और पानी सड़क पर फैल कर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रहा है.