हसनपुरा में प्रवचन सुन कर झूम उठे श्रद्धालु
हसनपुरा : प्रखंड के उसरी बुजुर्ग के शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव दौरान व्यास पीठ पर विराजमान श्रीराम कथा वाचिका मानस मोहिनी संध्या दीदी ने भगवान शिव पार्वती विवाह का वर्णन करते हुए बताया गया कि श्री रामचरित मानस में छह यज्ञ हुए हैं. वहीं, प्रवचन सुन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. […]
हसनपुरा : प्रखंड के उसरी बुजुर्ग के शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव दौरान व्यास पीठ पर विराजमान श्रीराम कथा वाचिका मानस मोहिनी संध्या दीदी ने भगवान शिव पार्वती विवाह का वर्णन करते हुए बताया गया कि श्री रामचरित मानस में छह यज्ञ हुए हैं. वहीं, प्रवचन सुन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये.
मौके पर श्री पुरुषोत्तम दास, लक्ष्मीकांत पाठक, विजय मिश्र, हरि जी मिश्र, बृजमोहन अग्रवाल, मुखिया पायल देवी आदि उपस्थित थे. आयोजक हिंदू युवा वाहिनी एवं संचालक बजरंग दल है. वहीं प्रखंड की सहुली पंचायत के प्रसादीपुर स्थित रामनेयाज ब्रह्म स्थान पर आयोजित प्रवचन में प्रवचनकर्ता अनिल पांडेय ने कहा कि रामचरित मानस किसी जाति-धर्म और देश से परे है.
इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.