वाहन चालकों ने की हड़ताल
मैरवा : नगर पंचायत द्वारा अस्थायी बस पड़ाव के लिए किये गये टेंडर के बाद एक अप्रैल से वसूली चालू होते ही वाहन चालकों ने इसका विरोध करते हुए रविवार को हड़ताल कर दी. भाकपा माले के नेतृत्व में वाहन चालकों ने एक दिन पहले नगर में प्रदर्शन किया़ फिर रविवार को वाहन चलाना बंद […]
मैरवा : नगर पंचायत द्वारा अस्थायी बस पड़ाव के लिए किये गये टेंडर के बाद एक अप्रैल से वसूली चालू होते ही वाहन चालकों ने इसका विरोध करते हुए रविवार को हड़ताल कर दी. भाकपा माले के नेतृत्व में वाहन चालकों ने एक दिन पहले नगर में प्रदर्शन किया़ फिर रविवार को वाहन चलाना बंद कर दिया़ इस बंदी में टेंपो, जीप सहित अन्य सवारी गाड़ियां शामिल हैं.
बंदी के चलते लोग पैदल चल कर अपने घर पहुंचे़ दूसरी ओर चैती छठ होने के कारण भी बाजार में आये लोगों को हड़ताल के कारण दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. हड़ताली चालकों का विरोध का कारण यह रहा कि नगर पंचायत अस्थायी बस पड़ाव का जो टेंडर किया गया है, उसके लिए कोई सरकारी भूमि नहीं है़ दूसरी ओर सड़कों के किनारे वाहन लगाने पर पुलिस व आसपास के दुकानदारों से भला-बुरा सुनना पड़ता है़. दूसरी दलील यह है कि पिछले वर्ष भूमि नहीं होने के कारण कोर्ट ने टेंडर निकालने से मना कर दिया. फिर इस वर्ष कैसे टेंडर जारी कर दिया गया है. इस मामले में भाकपा माले के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ने कहा कि किस आधार पर टेंडर हुआ है, इसकी जानकारी दी जाये.
इसके पिछले वर्ष जो टेंडर हुआ था, वह प्रवेश शुल्क के नाम पर था. इस बार अस्थायी बस पड़ाव के नाम पर जो हुआ है, वह अवैध है़ कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता ने कहा कि जो टेंडर हुआ है विधि सम्मत हुआ है़ नगर पंचायत ने आंतरिक संसाधन को बढ़ाने के लिए नियमानुसार काम किया है़