सदर अस्पताल में मरीजों को होगी सुविधा
सीवान : सदर अस्पताल के आपात कक्ष में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन ने सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाने की मंजूरी दे दी है. करीब एक सप्ताह के अंदर मरीजों को यह सुविधा बहाल हो जायेगी. सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम की सुविधा आपातकक्ष के सभी 13 मरीजों के बेड में मिलेगी. ऐसा देखा जाता है […]
सीवान : सदर अस्पताल के आपात कक्ष में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन ने सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाने की मंजूरी दे दी है. करीब एक सप्ताह के अंदर मरीजों को यह सुविधा बहाल हो जायेगी. सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम की सुविधा आपातकक्ष के सभी 13 मरीजों के बेड में मिलेगी. ऐसा देखा जाता है कि जब मरीज आपात कक्ष में इलाज के लिए आता है, तो कर्मचारी जरूरी सामान को लाने के लिए दौड़ता है. इसमें ऑक्सीजन भी शामिल है. सेंट्रल ऑक्सीजन के लग जाने पर कर्मचारी या डॉक्टर आराम से मरीज को ऑक्सीजन लगा सकते हैं. सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम में चार-चार गैस सिलिंडरों का दो यूनिट लगेगा.
एक यूनिट से गैस की सप्लाइ 13 बेडों पर एक साथ की जायेगी. जब गैस का सिलिंडर खत्म होने को होगा, तो 15 मिनट पहले अलार्म बजना शुरू हो जायेगा. उसके बाद चाबी की मदद से दूसरे चार सिलिंडरों से गैस की आपूर्ति की जा सकती है. मरीज को दिये जानेवाले ऑक्सीजन एक पारदर्शी पानी से भरे फ्लास्क होकर जायेगा. इसमें से निकलते बुलबुले इस बात के संकेत होंगे कि मरीज को ऑक्सीजन मिल रहा है. साथ ही अगर सभी बेडों पर आपातकालीन स्थिति वाले मरीज आ गये तो सभी को आसानी से ऑक्सीजन दिया जा सकेगा.