सीवान : नगर के रामदेव नगर मुहल्ले में वरीय अधिवक्ता तारकेश्वर शर्मा के आवास पर सरस्वती साहित्य संगम के द्वारा कवि ओमप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में बुधवार की रात रामनवमी के अवसर पर श्रीराम चर्चा के तहत विचार संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कवि ओमप्रकाश ने जब कविता पढ़ी देखो रे भैया देखो, हर बात खुलासा देखो… हमारे राम तुम्हारे राम, तो सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे. प्रो. रामचंद्र सिंह ने राम को समदर्शी राजा बताते हुए मानस के कई उत्कृष्ट चरित्र को बड़ा ही सख्त एवं जीवंत ढंग से अपनी कविताओं व रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया.
इनकी पारंपरिक गीत रचना रामजी के भइले जनमवा हो रामा दशरथ भगनवा खूब सराही गयी. मौके पर सुभाष चंद्र यादव, ब्रजदेव सिंह यादव, सुरेंद्र तिवारी, अवधेश पांडे मिसरालारी, मुरारी सिंह, सुभास्कर पांडे, वामदेव प्रसाद, मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.