Advertisement
रिटायर्ड शिक्षकों से लौटेगी रौनक
सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची तैयार करने में जुटा महाविद्यालय प्रशासन मनीष गिरि सीवान : शिक्षकों की कमी से सूने पड़े क्लास में रौनक लौटाने की तैयारी सेवानिवृत्त शिक्षकों से चल रही है. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हाल के दिनों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. इस मामले में […]
सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची तैयार करने में जुटा महाविद्यालय प्रशासन
मनीष गिरि
सीवान : शिक्षकों की कमी से सूने पड़े क्लास में रौनक लौटाने की तैयारी सेवानिवृत्त शिक्षकों से चल रही है. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हाल के दिनों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. इस मामले में विश्वविद्यालय को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है. सहमति मिलते ही एक बार फिर सूने पड़े क्लासों में रौनक लौट जायेगी. मामला डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीवान का है. मौजूदा समय में जिले में किसी भी महाविद्यालय में स्वीकृत पद के अनुसार शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में शिक्षकों की कमी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. समय से कोर्स कंप्लीट होने का तनाव भी छात्रों को झेलना पड़ रहा है.
इधर, इस कमी को दूर करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने एक तरकीब सोची है. महाविद्यालय प्रशासन सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा लेने पर विचार रहा है. प्राचार्य डाॅ अजय कुमार पंडित ने बताया कि इस पहल को स्वयं कई सेवानिवृत्त शिक्षकों ने ही सुझाया है. उनलोगों ने स्वयं सप्ताह में तीन से चार क्लास लेने की बात कही है. प्राचार्य डाॅ पंडित का कहना है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कई सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अवैतनिक सेवा देने की पेशकश की है. प्राचार्य ने बताया कि सहमति के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा गया है.
इधर, महाविद्यालय प्रशासन ने 20 सेवानिवृत शिक्षकों की सूची तैयार की है, जिसे इस सप्ताह कुलपति के सीवान दौरे पर उनके समक्ष रखा जायेगा. संभावना है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ कुलपति की बैठक भी होगी, जहां इस पर और विचार होने की संभावना है. इधर, इस पहल की शिक्षा जगत से जुड़े कई लोगों ने स्वागत किया है. वही छात्रों ने एक बार फिर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भरोसा जताया है. छात्रों का कहना है कि इस पहल से सेवानिवृत्त शिक्षकों के अनुभव का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement