Advertisement
डॉक्टर ने पत्नी पर दर्ज करायी जानलेवा हमले की प्राथमिकी
सीवान : सीजेएम कोर्ट के आदेश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चिकित्सक डा.अनिल कुमार सिंह को जान से मारने के प्रयास व साजिश समेत अन्य गंभीर धाराओं में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.आरोपियों में डा. सिंह की पत्नी डा.मिताली व उनके मायके के तीन सदस्य हैं.कोर्ट ने पूर्व में दायर परिवाद […]
सीवान : सीजेएम कोर्ट के आदेश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चिकित्सक डा.अनिल कुमार सिंह को जान से मारने के प्रयास व साजिश समेत अन्य गंभीर धाराओं में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.आरोपियों में डा. सिंह की पत्नी डा.मिताली व उनके मायके के तीन सदस्य हैं.कोर्ट ने पूर्व में दायर परिवाद पत्र पर सुनवाई के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.
शहर के खुरमाबाद निवासी सह चिकित्सक डा.अनिल कुमार सिंह ने सीजेएम अरविंद कुमार सिंह की अदालत में परिवाद दायर कर यह आरोप लगाया था कि मेरी पत्नी डाॅ मिताली ने ममता देवी, राहुल कुमार वर्मा व अपूर्वा वर्मा के साथ आकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया.
इसके पूर्व भी डाॅ अनिल ने फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर मरीजों के इलाज करने का डाॅ मिताली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, डाॅ मिताली भी अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा चुकी हैं. डाॅ मिताली सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना के रोड नंबर दो वार्ड नंबर तीन की रहनेवाली हैं. पुलिस के मुताबिक, दंपती की शादी टूटने के बाद से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराते रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement