दो करोड़ से बनेगा वक्फ बोर्ड का सामुदायिक भवन
पहल. एमएम काॅलोनी में वक्फ की चार कट्ठा जमीन सीवान : नगर की एमएम काॅलोनी में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अत्याधुनिक सामुदायिक भवन सह कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में कराया जायेगा. इस भवन में वक्फ बोर्ड का कार्यालय भी होगा. इस बात की जानकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड […]
पहल. एमएम काॅलोनी में वक्फ की चार कट्ठा जमीन
सीवान : नगर की एमएम काॅलोनी में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अत्याधुनिक सामुदायिक भवन सह कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में कराया जायेगा. इस भवन में वक्फ बोर्ड का कार्यालय भी होगा. इस बात की जानकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नौशाद आलम तथा जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी. अध्यक्ष ने बताया कि शहर की एमएम काॅलोनी में वक्फ की चार कट्ठा जमीन है,
जिस पर भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसकी जांच करने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आये हुए हैं.वहीं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री अहमद ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में वक्फ बोर्ड का भवन सह प्रशिक्षण केंद्र के लिए अल्पसंख्यक विभाग ने 62 करोड़ रुपये जारी किये हैं. सीवान में दो करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण होगा. इसमें मैरेज हाॅल, आधुनिक लाइब्रेरी, प्रशिक्षण केंद्र और कार्यालय बनेगा तथा सड़क चौड़ी हुई तो ऊपरी तल पर मुसाफिर खाना भी बनेगा. मौके पर मोद असगर, गुलाम हैदर, शमीम हैदर, अधिवक्ता वसीम मंजर, रिजवान अहमद, आमिल खान,अली इमाम, मिंट, लाल बाबु प्रसाद सहित वक्फ बोर्ड से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद थे.