अगलगी में ट्रैक्टर सहित फसल राख

गुठनी : गुठनी के डरैला व बनकटा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के बीच खलिहान में रविवार की दोपहर दंवनी कर रहे ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिनगारी से गेहूं के बोझे में आग लग गयी. जब तक लोग संभल पाते, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया. ट्रैक्टर सहित 15 बिगहा से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 3:28 AM

गुठनी : गुठनी के डरैला व बनकटा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के बीच खलिहान में रविवार की दोपहर दंवनी कर रहे ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिनगारी से गेहूं के बोझे में आग लग गयी. जब तक लोग संभल पाते, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया. ट्रैक्टर सहित 15 बिगहा से अधिक गेहूं की फसल को राख कर दिया. घटना की सूचना पर गुठनी पुलिस तो पहुंच गयी, मगर आग की लपटें यूपी के क्षेत्र की तरफ उठते देख लौट गयी. ट्रैक्टर दीर्घपुरा गांव के नीरज गुप्ता का है, जो हरपुर के श्यामलाल यादव के चक में दंवनी कर रहा था. गुठनी के डरैला के भी कुछ लोगों की फसल जली है.

झोंपड़ीनुमा घर जल कर रख : भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के बिठुना में चूल्हे की आग से लगी आग में एक झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया. घर रामेश्वर यादव का था. घर फूस का होने के कारण देखते-देखते जल कर समाप्त हो गया. लगभग हजारों रुपये की क्षति का अनुमान है. जलने वाले सामान में बिछावन कपड़ा , बरतन, चौकी शामिल है. हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है.
आग लगने के कारण चूल्हे की आग बतायी जाती है. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. किसी जान-माल की क्षति नहीं है.

Next Article

Exit mobile version