कर्मियों व अधिकारियों की बनेगी समन्वय समिति
सीवान : हड़ताल सहित अन्य आंदोलनों की सफलता को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला स्तर पर शिक्षक कर्मचारी व पदाधिकारियों की एक संयुक्त समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. इस आशय का निर्णय राज्य स्तर पर हुई बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक के दौरान लिया गया. बैठक का आयोजन नौ अप्रैल को किया […]
सीवान : हड़ताल सहित अन्य आंदोलनों की सफलता को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला स्तर पर शिक्षक कर्मचारी व पदाधिकारियों की एक संयुक्त समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. इस आशय का निर्णय राज्य स्तर पर हुई बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक के दौरान लिया गया. बैठक का आयोजन नौ अप्रैल को किया गया था
. बैठक की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि समन्वय समिति के माध्यम से हड़तान, धरना, प्रदर्शन सहित अन्य आंदोलन की रूप रेखा व इसके सफलता की रणनीति बनायी जायेगी. प्रवक्ता श्री कपूर ने बताया कि बैठक में जिले से प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने भाग लिया था. प्रवक्ता श्री कपूर ने बताया कि समन्वय समिति में माध्यमिक शिक्षक संघ व विभिन्न नियोजित शिक्षक संघ के पदाधिकारी भाग लेंगे.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर निराला नगर स्थित संघ भवन में शीघ्र ही बैठक की जायेगी. कमेटी के गठन का अधिकार राज्य द्वारा प्रधान सचिव श्री सिंह को दिया गया है.