हुसैन डे देगा भाईचारे का संदेश

नगर के इंडोर स्टेडियम में सात मई को होगा कार्यक्रम का आयोजन सीवान : हुसैन डे भाईचारे का संदेश देगा. हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी नगर के इंडोर स्टेडियम में सात मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सूबे के कई मंत्री व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:17 AM

नगर के इंडोर स्टेडियम में सात मई को होगा कार्यक्रम का आयोजन

सीवान : हुसैन डे भाईचारे का संदेश देगा. हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी नगर के इंडोर स्टेडियम में सात मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सूबे के कई मंत्री व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उक्त बातें आयोजन समिति के सदस्य व वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि सीवान ही बिहार में ऐसी जगह है,
जहां हुसैन डे के दिन एक साथ सभी मजहब के लोग कार्यक्रम में भाग लेते हैं. यह कार्यक्रम हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में सूबे के मंत्री अब्दुल गफूर, खुर्शीद अहमद, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम, सिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली, विधायक हरिशंकर यादव,
पूर्व विधायक अमरनाथ यादव सहित अन्य लोग भाग लेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में कई राज्यों के उलेमा व शायर भी भाग लेंगे. मौके पर एस नैयर इमाम, हाजी तैयब अली, गुलाम हैदर, रिजवान अहमद, लाल बाबू प्रसाद उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version