लड्डन व सोनू को भेजा गया मुजफ्फरपुर जेल

पत्रकार राजदेव हत्याकांड : सीबीआइ ने की थी दरख्वास्त सीवान : प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार की अदालत में पेशी कराये बिना मंगलवार को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के अभियुक्त सोनू कुमार को लड्डन मियां के साथ वापस मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. सीजेएम अरविंद कुमार सिंह के यहां पेशी के बाद कुख्यात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:29 AM

पत्रकार राजदेव हत्याकांड : सीबीआइ ने की थी दरख्वास्त

सीवान : प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार की अदालत में पेशी कराये बिना मंगलवार को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के अभियुक्त सोनू कुमार को लड्डन मियां के साथ वापस मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. सीजेएम अरविंद कुमार सिंह के यहां पेशी के बाद कुख्यात लड्डन को सीबीआइ के डीएसपी ने वापस मुजफ्फरपुर भेजने की दरख्वास्त की थी. नगर थाने के शुक्ल टोली निवासी सोनू कुमार पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का अभियुक्त है.
सीवान मंडल कारागार में बंद रहने के दौरान उसके बैरक से सिम कार्ड बरामद हुआ था. इस मामले में जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस के आरोपपत्र दाखिल करने के बाद सोनू का प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ था. इसमें मंगलवार को पेशी की तिथि तय थी. उधर, आर्म्स एक्ट में रिमांड करने के लिए कोर्ट के आदेश पर सोमवार को सीजेएम के यहां लड्डन मियां की
लड्डन व सोनू को भेजा…
पेशी हुई थी. लड्डन मियां व सोनू कुमार एक ही वाहन से मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारागार से यहां लाये गये थे. लड्डन की पेशी होने के बाद सीबीआइ के डीएसपी ने दोनों आरोपितों को वापस मुजफ्फरपुर भेजने की दरख्वास्त की. इस पर अमल करते हुए दोनों को सोमवार की रात ही मुजफ्फरपुर के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि, सोनू कुमार के दूसरे दिन पेश कराये बिना लौटा ले जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने कहा कि सीजेएम के आदेश पर अभियुक्तों को मुजफ्फरपुर भेज दिया गया. उधर, चर्चा रही कि दोनों अभियुक्त पूरी रात नगर थाने में ही रहे.
हालांकि, नगर थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा कारणों से पुलिस मौजूद रही.
एक दिन पूर्व लड्डन की सीजेएम के कोर्ट में हुई थी पेशी
सोनू कुमार को दूसरे दिन पेश कराये बिना वापस लौटाया गया

Next Article

Exit mobile version