गेहूं की फसल जलने के बाद जाम की सड़क

हुसैनगंज : प्रखंड के हथौड़ा में बुधवार को दोपहर में गेंहू के खेत में आग लगने से लगभग एक बीघा की फसल नष्ट हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार हथौड़ा निवासी अताउरहमान का पांच कट्ठा , मो वसी अहमद का पांच कट्ठा , शमसुल्लाह का छह कट्ठा व धर्मेंद्र कुशवाहा का चार कट्ठा खेत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 4:04 AM

हुसैनगंज : प्रखंड के हथौड़ा में बुधवार को दोपहर में गेंहू के खेत में आग लगने से लगभग एक बीघा की फसल नष्ट हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार हथौड़ा निवासी अताउरहमान का पांच कट्ठा , मो वसी अहमद का पांच कट्ठा , शमसुल्लाह का छह कट्ठा व धर्मेंद्र कुशवाहा का चार कट्ठा खेत में बिजली की तार से निकली चिनगारी से आग पकड़ लिया और देखते ही सभी गेहूं की लगे फसल जल कर राख हो गयी. कुछ दूरी पर शमशुद्दीन साह का सैकड़ों गेहूं का बोझा काट रखा था. उसमें में भी आग पकड़ लिया

. ग्रामीणों ने तुरंत पानी फेंक कर आग बुझा दिया . शमशुद्दीन साह ने बताया कि उनका भी काफी बोझा जल गया है . हथौड़ा के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सीवान आंदर मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटा तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया

घटना की सूचना पाकर बीएओ खेतन मांझी , सीआइ अशोक पांडेय हथौड़ा पहुंच कर नुकसान हुई फसल की मुयावना किया व फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version