अधिवक्ता से बात करने का कोर्ट से किया अनुरोध
सीवान : शनिवार को जेल में एसीजेएम मनोज कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े 15 मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान वीडिओ काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिहाड़ जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद हाजिर हुए. सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि उनके अधिवक्ता से […]
सीवान : शनिवार को जेल में एसीजेएम मनोज कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े 15 मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान वीडिओ काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिहाड़ जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद हाजिर हुए. सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि उनके अधिवक्ता से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके लिए अपने अधिवक्ता से पांच मिनट वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुकदमों के संबंध में बात करने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर किया.
इसलिए संपर्क होने तक समय दिया गया. पूर्व सांसद की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. एक अन्य मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई चल रही है. यह मामला जेल से जुड़ा हुआ है. इसी मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई चल रही है.मो शहाबुद्दीन द्वारा समय मांगे जाने से सुनवाई नहीं हो सकी. कोर्ट में अभियोजन की तरफ से रघुवर सिंह व जयप्रकाश सिंह मौजूद थे.