सीमेंट व्यवसायी को मारी गोली

वारदात. गोली लगने से व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी काले रंग की अपाची बाइक से पहले की रेकी, फिर चलायी गोली सीवान : शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सूता फैक्टरी के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक सीमेंट व्यवसायी सहित दो लोगों को गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 11:56 PM

वारदात. गोली लगने से व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

काले रंग की अपाची बाइक से पहले की रेकी, फिर चलायी गोली
सीवान : शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सूता फैक्टरी के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक सीमेंट व्यवसायी सहित दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. घायलों में मुफस्सिल थाने के लखराव निवासी सीमेंट व्यवसायी रवींद्र यादव और छपरा जिले के गड़खा थाने के पिरौना गांव निवासी ट्रक ड्राइवर पिंटू राय शामिल है़ं गोलीबारी के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गयी.
गोलीबारी में घायल व्यवसायी रवींद्र यादव ने बताया कि उनकी सूता फैक्टरी के समीप अरबन ट्रेडर्स नाम से सीमेंट -बालू की दुकान है. सुबह करीब आठ बजे घर से दुकान पहुंचने के बाद ट्रक ड्राइवर पिंटू राय के साथ चाय पीने पास की दुकान पर गये. चाय पीने के क्रम में एक अपाची बाइक पर सवार तीन युवक देखते हुए पास से निकल गये. कुछ देर बाद बाइक पर सवार तीनों युवक आये और दो युवकों ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. बतौर रवींद्र वे कुछ समय पाते गोली उनके बायें पैर में लग गयी,
जिससे वे गिर गये. वहीं भागने के क्रम में ट्रक चालक पिंटू राय के कूल्हे में गोली लग गयी. उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान अपराधी भी बाइक से गिर गये लेकिन बाद में वे उठ कर पश्चिम की ओर भाग निकले़ इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी ली. पुलिस ने मौके से दो 9 एमएम के खोखे बरामद किये.
बतौर थानाध्यक्ष घटना में चार राउंड फायरिंग की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version