सड़क हादसे में एएसआइ की मौत
सीवान : मुफस्सिल थाने में तैनात एएसआइ बबन शर्मा की रविवार की रात नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गयी. एएसआइ छुट्टी लेकर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गये थे. वे यहां पिछले कई महीनों से तैनात थे. नालंदा जिले के हिलसा थाने के मीना बाजार के […]
सीवान : मुफस्सिल थाने में तैनात एएसआइ बबन शर्मा की रविवार की रात नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गयी. एएसआइ छुट्टी लेकर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गये थे. वे यहां पिछले कई महीनों से तैनात थे. नालंदा जिले के हिलसा थाने के मीना बाजार के समीप बोलेरो व ट्रक के आमने-सामने की भिड़ंत में एएसआइ बबन शर्मा की मौत हो गयी. शर्मा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के तेजबिघा गांव के रहनेवाले थे. कुछ दिन पूर्व अवकाश पर ये घर गये थे. वहां इनके रिश्तेदार के यहां घटना की रात शादी समारोह था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए वह बोलेरो से गये थे.
उनके साथ वाहन में अन्य सात लोग थे. इस बीच इस्लामपुर से आ रही बोलेरो व दनियापुर की तरफ से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक से कुचल कर बबन शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य बोलेरो सवार सभी घायल हो गये, जिनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी सीवान कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि बबन शर्मा अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गये थे, जहां से यह हादसे की खबर मिली है. शव का पोस्टमार्टम के बाद अंत्येष्टि उनके गांव की ओर ही होगी.