महाराजगंज में 11 लोगों ने किया नामांकन
आज है नामांकन का अंतिम दिन, कई दिग्गज आज भी करायेंगे नामांकन महाराजगंज : नगर पंचायत चुनाव नामांकन के लिए 11 प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से निर्वाची पदाधिकारी मंजीत कुमार के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. वार्ड संख्या 01 से दिनेश कुमार साह, वार्ड संख्या 02 से राजीव रंजन, वार्ड संख्या 03 से साबित […]
आज है नामांकन का अंतिम दिन, कई दिग्गज आज भी करायेंगे नामांकन
महाराजगंज : नगर पंचायत चुनाव नामांकन के लिए 11 प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से निर्वाची पदाधिकारी मंजीत कुमार के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. वार्ड संख्या 01 से दिनेश कुमार साह, वार्ड संख्या 02 से राजीव रंजन, वार्ड संख्या 03 से साबित देवी, वार्ड संख्या 05 से कमलावती देवी, वार्ड संख्या 06 से रजनी कुमारी, वार्ड संख्या 07 से इंदु देवी, ज्ञांति देवी, 08 से बिंदु देवी, 09 से तोहरा खातून, 11 से रंजू मिश्रा,13 से मंजू देवी शामिल हैं.