मरीजों ने ली राहत की सांस
Advertisement
डॉक्टरों की हड़ताल खत्म बहाल हुई स्वास्थ्य सेवा
मरीजों ने ली राहत की सांस सीवान : सदर अस्पताल के डॉक्टर की मरीज के परिजनों द्वारा पिटाई किये जाने के बाद हड़ताल पर गये डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी. हड़ताल खत्म होने के बाद बुधवार को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल हो गयी. ओपीडी सेवा बहाल होते ही […]
सीवान : सदर अस्पताल के डॉक्टर की मरीज के परिजनों द्वारा पिटाई किये जाने के बाद हड़ताल पर गये डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी. हड़ताल खत्म होने के बाद बुधवार को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल हो गयी. ओपीडी सेवा बहाल होते ही मरीजों ने राहत की सांस ली. बुधवार को सदर अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में मरीज ओपीडी में दिखाने के लिए पहुंचे. मंगलवार को जिन लोगों ने टीका नहीं लिया था,
वैसे मरीज भी काफी संख्या में टीका लेने के लिए सदर अस्पताल में अपने बच्चों को लेकर पहुंचे. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में भासा व आइएमए की बैठक में एएसपी कार्तिकेय शर्मा भी उपस्थित हुए.
उन्होंने डॉक्टरों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मरीजों के हितों को देखते हुए अपनी हड़ताल को खत्म करें. उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि पिटाई करने वाले एक व्यक्ति की पहचान कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. अन्य पांच लोगों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है.
एएसपी के अनुरोध पर भाषा व आइएमए के पदाधिकारियों ने हड़ताल को वापस लेने की घोषणा की. सिविल सर्जन डॉ. शिवचंद्र झा ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के बाद जिले में पुन: स्वास्थ्य सेवा बहाल हो गयी है. बुधवार को सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा मरीजों को मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement