कैदी के फरार होने के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
सीवान : मंडल कारा से कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी के फरार होने के मामले में बुधवार को दो पुलिस पदाधिकारियों व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. एसपी सौरभ कुमार साह ने इस मामले में जांच के बाद यह कार्रवाई की है. उधर, अब भी फरार कैदी पुलिस के पकड़ से […]
सीवान : मंडल कारा से कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी के फरार होने के मामले में बुधवार को दो पुलिस पदाधिकारियों व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. एसपी सौरभ कुमार साह ने इस मामले में जांच के बाद यह कार्रवाई की है. उधर, अब भी फरार कैदी पुलिस के पकड़ से दूर है.
हत्या के मामले में जेल में बंद नौतन थाने के नरकटिया गांव का निवासी हरिकेश यादव 18 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के दौरान लाये जाने पर रहस्यमय तरीके से फरार हो गया था. कैदी के फरारी की जानकारी पेशी के करीब चार घंटे बाद मंडल कारा में कैदियों के गिनती के दौरान हुई. इसकी तफतीश करने पर हरिकेश यादव के कोर्ट में पेशी के बाद नहीं लौटने की जानकारी होने पर जेल अधिकारियों की नींद उड़ गयी. कैदी वाहन के प्रभारी सुवंश यादव ने कैदी के फरारी मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस बीच चर्चा इस बात की रही कि पेशी के दौरान हाजत की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही से ऐसी घटना हुई. इस मामले की एसपी सौरभ कुमार साह ने खुद जांच शुरू की. इसके एक सप्ताह बाद जांच में कैदी वाहन के प्रभारी सह एएसआइ सुवंश यादव, सदर हाजत के प्रभारी सह एएसआइ पवन कुमार सिंह तथा हाजत सिपाही नबी रसूल की लापरवाही मानी गयी. एसपी सौरभ कुमार साह
कैदी के फरार होने के मामले…
ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि ड्यूटी में रहे सभी पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करने के बाद यह लापरवाही सामने आयी कि तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते कैदी चकमा देकर फरार हो गया. उधर, नगर थाना पुलिस व नौतन थाना पुलिस फरार कैदी की तलाश में संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है.