मैरवा में पुलिस ने तीन लोगों को भेजा जेल

मैरवा : सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार को मार कर भागने वाले कार चालक को कुछ लोगों ने मैरवा धाम पर पकड़ कर मारपीट की व उसके कार के शीशे को क्षति पहुंचायी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया़ मैरवा थाने में कार चालक ने ग्रामीणों द्वारा पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:09 AM

मैरवा : सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार को मार कर भागने वाले कार चालक को कुछ लोगों ने मैरवा धाम पर पकड़ कर मारपीट की व उसके कार के शीशे को क्षति पहुंचायी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया़ मैरवा थाने में कार चालक ने ग्रामीणों द्वारा पिटाई करने व कार को क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज कराया़ इसके आधार पर मैरवा थानाप्रभारी ने मारपीट करने वाले व गुठनी थाने के चिताखाल निवासी धन्नू तिवारी, पंडितनाथ तिवारी व विकास सिंह को गुरुवार को जेल भेज दिया़

उक्त मामले में बताया गया कि कारचालक बेतिया जिले के बैद्यनाथ सिह के पुत्र नरेंद्र सिंह बुधवार सायं छह बजे अपनी पत्नी के साथ बनारस से आ रहे थे. उनकी कार से चिताखाल में एक साइकिल सवार को ठोकर लगी़ ठोकर मारने के बाद वे तेजी से कार लेकर भागे़ गांव के कुछ लोगों ने मोटरसाइकल से पीछा कर कार को मैरवा राजलक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास घेर लिया व उनके साथ मारपीट की़ मौके पर मैरवा पुलिस पहुंची व दोनों पक्षों को थाने ले आयी़ इस दौरान पकड़े गये लोगों को छुड़ाने के लिए चिताखाल गांव से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे व थाना गेट पर हंगामा किया़

पुलिस ने इस मामले में कानून को अपने हाथ लेने व कार चालक व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने तथा दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version