बसुहारी में लगी आग, सात घर राख

गुठनी : गुरुवार की दोपहर गुठनी के बसुहारी गांव के पोखरा पर स्थित सरपंच मीना देवी के घर में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें तीन बकरियां जल कर मर गयीं व भैंस तथा उसका बच्चा जल कर घायल हो गया. आग की लपट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:09 AM

गुठनी : गुरुवार की दोपहर गुठनी के बसुहारी गांव के पोखरा पर स्थित सरपंच मीना देवी के घर में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें तीन बकरियां जल कर मर गयीं व भैंस तथा उसका बच्चा जल कर घायल हो गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि 100 मीटर दूर गांव में पहुंच कर पांच गरीबों की झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. घटना के समय प्रखंड के सभी अधिकारी भगवानपुर अग्निपीड़ित कैंप में थे.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचित कर मौके पर पहुंच गये. काफी देर के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. तब तक फायर ब्रिगेड की हल्की गाड़ी आयी, लेकिन उसका पानी बीच में ही समाप्त हो गया. अंचल निरीक्षक राजेंद्र चौधरी के जांच प्रतिवेदन के अनुसार, जिन लोगों के घर जले हैं, उनमें पृथ्वी राम, चंद्रमोहन राम, श्रीकांत राम, कोमल राम, भागमनी देवी, लक्ष्मण चौहान व सुरेश चौहान शामिल है.

Next Article

Exit mobile version