जेइइ मेंस में बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कृत किये गये छात्र
सीवान : एम प्वाइंट के छात्रों ने जेइइ मेंस 2017 में शानदार प्रदर्शन करते पांच छात्रों ने जेइइ मेंस के लिए क्वालिफाइ किया है. छात्रों ने बेहतर अंक अर्जित किये गये हैं. सफल छात्रों में हकीम टोला के अमित कुमार, त्रिलोकपुर के अवधेश कुमार, माधोपुर के मृत्युंजय कुमार, बड़हरिया के गौसीहाता गांव के अरविंद कुमार तथा गौरव कुमार के नाम शामिल हैं. शुक्रवार को इन छात्रों को शैक्षणिक संस्थान में सम्मानित किया गया.
मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए फिजिक्श के विशेषज्ञ चंद्रभान सर ने बताया कि इस वर्ष सीवान में रिजल्ट पहली बार आया है, जो काफी अच्छा रहा है. यहां के बच्चे आइआइटी व मेडिकल मे हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन
करते आये. संस्थान के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में
विद्यार्थियों का प्रदर्शन हमेशा
बेहतर रहा है. वहीं छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ – साथ अपने माता-पिता को भी दिया है.