थाने के समीप युवक की पिटाई कर अधमरा किया
सीवान : मुफस्सिल थाने के विद्या भवन महाविद्यालय के समीप करीब दर्जन भर हमलावरों ने एक युवक की लाठी, डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया. घायल युवक का नाम पप्पू यादव है, जो इसी थाने के टड़ंवा गांव के शिव बालक यादव का पुत्र है. इलाज कराने साथ आये परिजनों ने घटना के कारणों […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के विद्या भवन महाविद्यालय के समीप करीब दर्जन भर हमलावरों ने एक युवक की लाठी, डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया. घायल युवक का नाम पप्पू यादव है, जो इसी थाने के टड़ंवा गांव के शिव बालक यादव का पुत्र है. इलाज कराने साथ आये परिजनों ने घटना के कारणों के विषय में बताने में असमर्थता व्यक्त की.