पैसे जमा करने जा रहे युवक को पीट कर लूटा
सीवान : नगर थाने के बबुनिया मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य गेट पर मंगलवार की सुबह करीब दस बजे दो अपराधियों ने मारपीट कर उसके 35 हजार रुपये छीन लिये. युवक ने घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के आने के पहले अपराधी भाग […]
सीवान : नगर थाने के बबुनिया मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य गेट पर मंगलवार की सुबह करीब दस बजे दो अपराधियों ने मारपीट कर उसके 35 हजार रुपये छीन लिये. युवक ने घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के आने के पहले अपराधी भाग निकले.
पचरुखी थाने के घोड़गहिया निवासी अजीत सिंह का पुत्र अंशु कुमार सिंह घर से बबुनिया मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने आया था. वह अभी बैंक खुलने का इंतजार कर ही रहा था कि दो अपराधी आये तथा अंशु कुमार को मारपीट कर उसके पॉकेट से 35 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. युवक के पिता अजीत सिंह ने बताया कि नगर थाने में पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है.