42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान
सीवान : गुरुवार को जिले में हर कोई तपती धूप से बचता दिखा. देर शाम तक यही हाल देखने को मिला. सुबह से निकली धूप के कारण दिन भर तापमान बढ़ता रहा. गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गरमी के कारण लोग पंखे, कूलर व एसी से हटते ही […]
सीवान : गुरुवार को जिले में हर कोई तपती धूप से बचता दिखा. देर शाम तक यही हाल देखने को मिला. सुबह से निकली धूप के कारण दिन भर तापमान बढ़ता रहा. गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गरमी के कारण लोग पंखे, कूलर व एसी से हटते ही बेचैन हो जा रहे थे.
वहीं, लोग अपने घरों से बहुत जरूरी होने पर ही निकल रहे हैं़ अपना काम निबटाने के बाद घरों में चल जाना ही श्रेयस्कर समझ रहे हैं़ इसके कारण लोग यहां से हटने का नाम नही ले रहे है. यही नहीं इन दिनों बाजार में मिट्टी के बरतन का भी मांग बढ़ गयी है. वहीं, दूसरी ओर अगले एक सप्ताह तक तपमान 44 से लेकर 45 डिग्री के आसपास तक अधिकतम रहने की अनुमान है.
इन दिनों तीखी धूप के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इन दिनों विद्यालय जाने वालों छात्रों को काफी परेशानियां हो रही हैं. यहां सत्तू व जूस की बिक्री काफी बढ़ गयी है.