13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बोलेरो के चालक की गयी जान

नीलगाय को बचाने के क्रम में हुई थी दुर्घटना बसंतपुर : स्टेट हाइवे 73 पर लहेजी चंवर के समीप सीवान की तरफ से आ रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बोलेरो चालक की गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने चालक को पीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर […]

नीलगाय को बचाने के क्रम में हुई थी दुर्घटना

बसंतपुर : स्टेट हाइवे 73 पर लहेजी चंवर के समीप सीवान की तरफ से आ रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बोलेरो चालक की गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने चालक को पीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक बसंतपुर थाने के जुनेदपुर निवासी हरिदास प्रसाद उ़र्फ बुच्ची प्रसाद का पुत्र उमेश प्रसाद है.
घटना के बारे में बताया गया कि चालक किसी कार्य से गुरुवार को सीवान गया था. सीवान से लौटने के दौरान शाहरकोला व लहेजी चंवर के बीच सामने एक नीलगाय आ गयी, जिसको बचाने के दौरान बोलेरो सड़क किनारे पलटती हुई गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगो के अनुसार बोलेरो पर 3-4 लोग सवार थे.
दुर्घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद बोलेरो पर बैठा जानकीनगर का संजय महतो बुरी तरह घायल हो गया. उसको प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया. जहां बाद में सीवान में चिकित्सकों ने भी गंभीर स्थिति देख पटना रेफर कर दिया.
पोस्टमॉर्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम
बोलेरो हादसे के शिकार हुए जुनेदपुर के उमेश का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के पिता, मां व पत्नी के विलाप से ढांढस बंधा रहे लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थी. मृतक दो भाइयो में सबसे बड़ा था. मृतक के छोटे भाई की भी मौत सड़क हादसे में लगभग 4-5 साल पूर्व ओड़िशा में हो गयी थी. मृतक के घर पर जुटे लोग उसकी बेटी खुशी (9), बेटा सिद्धार्थ (7) व आदर्श को देख मर्माहत हो जा रहे थे. मामले में पिता के बयान पर यू-डी केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें