25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का वांटेड पप्पू मांझी गिरफ्तार

कामयाबी. मढ़ौरा एलआइसी कैश वैन से लूट का पुलिस ने किया खुलासा छपरा :जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेरही के पास कैश वैन से 11 लाख रुपये लूट की घटना का खुलासा करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. सोमवार को देर शाम लूट मामले में वांछित अपराधी पप्पू मांझी डोरीगंज […]

कामयाबी. मढ़ौरा एलआइसी कैश वैन से लूट का पुलिस ने किया खुलासा
छपरा :जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेरही के पास कैश वैन से 11 लाख रुपये लूट की घटना का खुलासा करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. सोमवार को देर शाम लूट मामले में वांछित अपराधी पप्पू मांझी डोरीगंज में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अपने साथियों के साथ अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए गड़खा से डोरीगंज आ रहा था.
इस आशय की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष ने नगर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी. इस मौके पर मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, पुअनि मुकेश कुमार पुष्पेंदू मौजूद थे. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिले के परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी जवाहर मांझी के पुत्र पप्पू मांझी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गड़खा से चिरांद पेट्रोल पंप के पास अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं.
इस सूचना के आधार पर पुलिस सतर्क हो गयी और गड़खा चिरांद रोड पर वाहन जांच शुरू कर दिया गया. इसी दौरान पप्पू मांझी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, एक लोडेड पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. एएसपी ने बताया कि इस गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार,परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय, दरियापुर थानाध्यक्ष श्रीचरण राम, मढौरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी सहयोग किया.
गिरफ्तार पप्पू मांझी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि 20 अप्रैल को मढौरा थाना क्षेत्र के पटेरही के पास कैश वैन से लूट पाट की घटना में वह भी शामिल था और उसके साथ आठ अपराधी थे । सभी अपराधी चार बाइक पर सवार थे. लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने कई दिनों तक रेकी किया और फिर घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार पप्पू मांझी करीब एक दशक से अपराध की घटनाओं में सक्रिय है. पहली बार वह मोटरसाईकिल चोरी करते हुए बनियापुर में वर्ष 2007 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुनः 2011 में परसा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा. कैश वैन से लूट पाट की घटना में पानापुर के सत्येन्द्र राय, बलवंत सिंह, परसा के संदीप ओझा, दरियापुर विसाही के भीषण राय, पहाड़ी चक सोनपुर के बिट्टू पासवान, अमनौर के अकबर मियां, परसा के लालबाबू मियां आदि शामिल थे.
उन्होंने बताया कि लूटे गये रायफल की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लूट की घटना से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण सुराग भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें