7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आसान हाेगी बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया

बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा, घर बैठे करेंगे बिल का भुगतान महाराजगंज : बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली बिल जमा करने की कवायद शुरू कर दी है. आने वाले कुछ महीनों में बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया सरल होगी. सबसे पहले विभाग बड़े कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वाइप मशीन उपलब्ध […]

बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा, घर बैठे करेंगे बिल का भुगतान

महाराजगंज : बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली बिल जमा करने की कवायद शुरू कर दी है. आने वाले कुछ महीनों में बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया सरल होगी. सबसे पहले विभाग बड़े कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वाइप मशीन उपलब्ध करायेगा. वहीं, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए स्टाफ घर- घर जाकर स्वाइप मशीन से बिल के भुगतान को सुलभ बनायेंगे. इससे बड़े अपभोक्ताओं को साइबर कैफे में जाने से भी छुटकारा मिलेगा. उपभोक्ता अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे. भुगतान के बाद रसीद भी मिलेगी. इससे उपभोक्ता अपनी जमा राशि की जानकारी ले सकेंगे.
कैसे लेंगे सुविधा का लाभ : नाॅर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर एनबी ऐप के माध्यम से उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज का होना अनिवार्य होगा.
आवेदन के बाद उपभोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की जांच विभाग करेगा. विभाग के अनुसार कमर्शियल कनेक्शन लेने वालों के लिए ऐप व वेबसाइट की सुविधा उपभोक्ता को उपलब्ध करायी जायेगी. घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उम्मीद है कि अगले कुछ माह में स्वाइप मशीन के माध्यम से बिल भुगतान सेवा शुरू हो जायेगी.
डोर-टू-डोर जायेंगे कर्मी
बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए विभाग ने पहल शुरू की है. इसके तहत जहां कमर्शियल उपभोक्ताओं को स्वाईप मशीन दिये जाने का प्रावधान है. वहीं, घरेलू उपभोक्ताओं के लिएकर्मी डोर-टू-डोर जाकर स्वाइप मशीन से बिल का भुगतान करायेंगे.
साजिद हुसैन, सहायक विद्युत अभियंता, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें