सीवान बसंतपुर मुख्य मार्ग पर मुहफोड़ा में बाइक व ट्रक की हुई टक्कर
सीवान/गोरेयाकोठी : सीवान-बसंतपुर मुख्यमार्ग पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुहफोड़ा के नजदीक डम्फर व बाईक के भिंड़त में एक बाईक सवार किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.जबकी दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज बसंतपुर पीएचसी में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया.
ये भी पढ़ें… JDU विधायक ने बार-बालाओं पर उड़ाये नोट, पहले भी रंगीन मिजाजी से रहे हैं विवादित
आक्रोशित लोग मुआवजा और तुरंत करवाई के मांग पर अड़े थे. घटना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष धमेंद्र कुशवाहा ने उचित मुआवजा का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया और शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेजा.
मृतक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पुरेंद्रपुर गांव का अर्जुन प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार (16 वर्ष) है. जो अपने पिता के साथ सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान मुहफोड़ा के नजदीक मलमलिया की ओर से आ रहे डम्फर ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही नीतीश की मौत हो गयी.
वही बाईक चला रहे उसके पिता अर्जुन प्रसाद और एक अन्य रोहित कुमार घायल हो गये. स्थानीय लोगों की जानकारी पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा किये सड़क जाम से करीब 45 मिनट तक बसंतपुर-सीवान एसएच पर आवागमन बाधित रहा. बाद में स्थानीय थानाध्यक्ष के आलावा गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार और विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया धमेंद्र कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
थानाध्यक्ष धमेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शव का पोस्टमाटर्म करा कर परिजनों को सौप दिया गया है. वही अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज करते हुये वाहन को पुलिस ने कब्जा में लिया है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.