सीवान : टेम्पू में पिकअप ने मारी टक्कर किशोरी की मौत, तीन घायल
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा सीवान: सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सरांय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर में टेम्पू व पिकअप की टक्कर में टेम्पू सवार किशोरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित […]
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
सीवान: सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सरांय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर में टेम्पू व पिकअप की टक्कर में टेम्पू सवार किशोरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. आक्रोशित लोग मुआवजा और घटना स्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि यहां अक्सर घटनाएं हो रही हैं और एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना है. मामले की सूचना पर पहुचे सरांय ओपी थानाध्यक्ष ने उचित मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटवाया.
मृत किशोरी धनौती ओपी के धनौती मठ निवासी रामा शंकर राम की पुत्री ज्योति कुमारी 14 वर्ष की थी, जो अपने ननीहाल मुफ्फस्सिल थाने के बिदुरती हाता में रहती थी. शुक्रवार की सुबह अपने मामा के ससुराल तरवारा में एक शादी समारोह में शामिल होकर वह अपने मामी के साथ टेम्पू से घर लौट रही थी. तभी माहपुर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेम्पू पलट गया और नीचे गिरी ज्योति को रौंदते हुए पिकअप वाहन भाग निकला. इसके कारण ज्योति की घटना स्थल पर ही मौत होगयी और उसकी मामी रीता देवी 40, संगीता देवी 35 व उसकी ममेरी बहन नेहानौ वर्ष घायल हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पिकआप को जब्त करते हुए ड्राइवर सुरेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जो हाजीपुर के विदुपुर गांव का रहने वाले हैं.