शादी समारोह में बिन बुलाये जा रहे प्रत्याशी

महाराजगंज : चुनावी माहौल में शादी विवाह के अलावा अन्य उत्सव भी प्रत्यशियों के लिए चुनाव प्रचार का अच्छा मौका बन गया है. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार चरम पर है. चुनाव में कैसे जीत हासिल हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. मुहल्ला या वार्ड क्षेत्र में कोई शादी होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 11:09 PM

महाराजगंज : चुनावी माहौल में शादी विवाह के अलावा अन्य उत्सव भी प्रत्यशियों के लिए चुनाव प्रचार का अच्छा मौका बन गया है. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार चरम पर है. चुनाव में कैसे जीत हासिल हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. मुहल्ला या वार्ड क्षेत्र में कोई शादी होती है,तो प्रत्याशी वहां जा कर हाल-चाल लेना शुरू कर देते हैं.

कोई इनको बुलाये या न बुलाये, लेकिन प्रचार के लिए बिन बुलाये भी शादी में शरीक होने की मजबूरी बन गयी है. चुनाव का खेल तब और दिलचस्प हो जाता है,जब कभी ना दिखने वाले लोगों से हाल-चाल लेने लगे हैं. कभी सामने तो कभी फोन पर भी खूब हाल-चाल लिये जा रहे हैं. जब किसी आम आदमी को प्रत्याशी का फोन आता है, तो पहले प्रत्याशी अपना परिचय देने के बहाने खूब लंबे-चौड़े विकास की बात करते हैं.

Next Article

Exit mobile version