सीवान : शनिवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई द्वारा पुरानी जेल कैंपस के प्रांगण में अध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में लोटा-थाली बजा कर गृहरक्षकों ने विरोध जताया. संघ के सचिव शिवजी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित होकर होमगार्ड कार्यालय से लोटा-थाली बजाते हुए मुख्य मार्ग से जेपी चौक,बड़हरिया मोड़,बबुनिया मोड़ होते हुए होमगार्ड कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान कहा गया कि अगर सरकार 14 मई तक हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो राज्य के सभी गृहरक्षक अपने बाल-बच्चों व परिवार के साथ 15 मई को संजय गांधी स्टेडियम गरदनी बाग पटना पहुंचकर बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे.जब तक मांग पूरा नहीं होगी, तब तक ये लोग पटना में ही रहेंगे.