मछलीपालन में बड़हरिया करेगा बेहतरीन प्रदर्शन
मछलीपालन की ट्रेनिंग लेकर लौटे लोगों का हुआ भव्य स्वागत बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित सैफी फार्म हाउस पर आंध्र प्रदेश के जिला इस्ट गोदावरी के केंद्रीय मत्स्य शिक्षण संस्थान काकी नाड़ा से मत्स्य व महा झींगा पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर लौटे छह मत्स्यपालकों का जदयू प्रदेश महासचिव सह प्रमुख […]
मछलीपालन की ट्रेनिंग लेकर लौटे लोगों का हुआ भव्य स्वागत
बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित सैफी फार्म हाउस पर आंध्र प्रदेश के जिला इस्ट गोदावरी के केंद्रीय मत्स्य शिक्षण संस्थान काकी नाड़ा से मत्स्य व महा झींगा पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर लौटे छह मत्स्यपालकों का जदयू प्रदेश महासचिव सह प्रमुख प्रतिनिधि अमीरुल्लाह सैफी ने भव्य स्वागत किया. श्री सैफी ने प्रशिक्षित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत ये मत्स्यपालक बड़हरिया के विकास की नयी इबारत लिखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड के युवा इस तरह का प्रशिक्षण लेकर अपनी आर्थिक हालत मज़बूत कर सकते हैं. श्री सैफी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव के प्रयासों की भी सराहना की.
इस मौ़के पर प्रशिक्षण प्राप्त चंदेश्वर मांझी, पप्पू कुमार, इशराक अहमद, गुड्डू रिजवी, पप्पू मांझी व लड्डू सैफी को फूल माला से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में शमशेर आलम,मासूम रजा, जुनैद रिजवी, शकील अहमद, मोहाजिद हुसैन सहित दर्जन भर लोग शामिल हुए.