आंगनबाड़ी सेविकाओं ने की सभा
विरोध जारी वित्तीय मामले को छोड़ कर 5-6 मांगों पर सरकार ने सहमति जतायी दरौंदा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 52वें दिन प्रखंड कार्यकारिणी की सभा प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता रंजू गिरि ने की. इस दौरान बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला […]
विरोध जारी वित्तीय मामले को छोड़ कर 5-6 मांगों पर सरकार ने सहमति जतायी
दरौंदा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 52वें दिन प्रखंड कार्यकारिणी की सभा प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता रंजू गिरि ने की. इस दौरान बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला अध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि हड़ताल का 52वां दिन हो चुका है.
इस बीच सरकार के प्रतिनिधियों के साथ यूनियन की दो बार बैठक हो चुकी है. सरकार ने 16 सूत्री मांगों में वित्तीय मामले को छोड़ कर 5-6 मांगों पर सहमति जतायी है. सरकार के प्रधान सचिव मंगलवार को यूनियन की बैठक बुलायी है. इसमें हम अपनी मांगों को रखते हुए सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अपनी बातों को रखेंगे. बैठक में सेविका उम्मी सलमा, किरण देवी, नीलू देवी, सीमा देवी, पम्मी देवी, रीता देवी, शमीमा आरा, सीमा कुमारी, रम्मी देवी, सुगंधी देवी, रोशन आरा, कुमारी कंचन सहित सैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिका उपस्थित थीं.