मुख्य धंधेबाज भागने में रहा सफल
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के चकिया रोड के एक मकान से पुलिस ने अंगरेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 11 पेटी शराब जब्त की है. इसमें व्हीस्की की 558 बोतल के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान यूपी के देवरिया जिले के खामपार निवासी राजू साह के रूप में की गयी है. शराब की यह खेप चकिया निवासी शराब धंधेबाज उमेश साह के मकान से जब्त की गयी है, जो मौके से भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को हुई छापेमारी में पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार उमेश साह शराब का मुख्य कारोबारी है
और गिरफ्तार राजू साह उसका साला है. वह सप्लायर का काम करता था. वह यूपी से शराब तस्करी कर यहां सप्लाइ करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अनुसार धंधेबाज के मकान को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गिरफ्तार कारोबारी को सोमवार को जेल भेज दिया गया. फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.