लंबित न्यायिक वादों का अनुपालन प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी करेंगे
सीवान : डीएम महेंद्र कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक के दौरान सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा की. एमजेसी एवं सीडब्ल्यूजेसी न्यायिक मामलों में अविलंब एसओएफ निर्गत करने का निर्देश दिया तथा लंबित न्यायिक वादों का अनुपालन प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी करेंगे. लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत पारित आदेश के अनुपालन […]
सीवान : डीएम महेंद्र कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक के दौरान सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा की. एमजेसी एवं सीडब्ल्यूजेसी न्यायिक मामलों में अविलंब एसओएफ निर्गत करने का निर्देश दिया तथा लंबित न्यायिक वादों का अनुपालन प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी करेंगे. लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत पारित आदेश के अनुपालन से संबंधित पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया.
सहकारिता, आपूर्ति, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, पंचायती राज, एसीडीसी विपत्र की जानकारी ली. इस दौरान सभी इआरओ को निर्देश दिया कि मतदाता पहचान पत्र में सादा फोटो से रंगीन फोटो में बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. वहीं महाराजगंज अनुमंडल में अनाज उठाव में धीमी प्रगति में तेजी लाने को कहा. बैठक में डीडीसी राज कुमार, अपर समाहर्ता विद्यु भूषण चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.